एसडीएम ने किया तहसील दिवस पर दर्ज शिकायतों का निस्तारण
नई टिहरी। देवप्रयाग में आयोजित तहसील दिवस में 13 शिकायतें दर्ज हुईं। एसडीएम ने तहसील दिवस पर दर्ज शिकायतों का निस्तारण किया। बीते तीन वर्षों में यहां आयोजित हुए तीसरे तहसील दिवस की सूचना अधिकांश लोगों व जनप्रतिनिधियो को न होने से उन्होंने रोष भी जताया। शुक्रवार को देवप्रयाग में आयोजित तहसील दिवस पर फरियादियों ने विभिन्न समस्याएं दर्ज कराईं। एसडीएम कीर्तिनगर आकांक्षा वर्मा ने तहसील दिवस में आयी शिकायतों का निस्तारण किया। एसडीएम ने अधिकारियों को अगली बार से तहसील दिवस की सूचना जनता को समय पर देने के भी निर्देश दिये। शिविर में सीएचसी देवप्रयाग में पिछले 50 दिनों से 16 माह के मानदेय भुगतान व नवीनीकरण की मांग को लेकर क्रमिक अनशन कर रहे संविदा कर्मियों ने एसडीएम से मामला हल करने की मांग। जिपंस नरेंद्र रावत ने एनएच की कटिंग से भरपूर पेयजल योजना की मेन लाइन के कई बार टूटने की शिकायत करते हुए योजना के पुनर्गठन की मांग की। मुकेश भट्ट ने बाह बाजार में पार्किंग की समस्या, गुरुवर नेगी ने 5 किमी की करणादेवी-पुरथुधार सड़क का निर्माण कराए जाने, दीवान सिंह ने भुइट गदेरे से मुड़ी तोक तक क्षतिग्रस्त पाइप लाइन के मरम्मत की मांग की। ग्राम टोल में गैस आपूर्ति नहीं होने की भी शिकायत रखी गयी। सीएचसी प्रभारी डॉ. सतीश कुमार ने अस्पताल की विद्युत आपूर्ति देवप्रयाग टाउन से किये जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि अन्य फ़ीडर से सीएचसी में नियमित सप्लाई नही होने से यहां भर्ती रोगियों, गर्भवती महिलाओं व स्टाफ को खासी मुश्किल झेलनी पड़ रही हैं। जिस पर एसडीओ ऊर्जा निगम हरीश सेमवाल ने क्षेत्र में जेई न होने से उन पर अतिरिक्त कार्यभार बढ़ने की बात कही। गयी। इस मौके पर राजस्व निरीक्षक मदन लाल, ईओ बीएस बिष्ट, डॉ. अविनाश चौहान, एसआई मनमोहन काला, एसआई विपिन कुमार, एई अश्वनी यादव, आरके मनोहर नेगी, अर्जुन सिंह पंवार, मनीषा तिवारी, उषा टम्टा, भंवर दास, जेई कमलेश चन्द्र, जेई राहुल आदि मौजूद रहे।