एसएमडीसी ने ग्रामीण क्षेत्रों में फलदार पौधे बांटे
नैनीताल। सोसाइटी फॉर माउंटेन डेवलेपमेंट एंड कंजरवेशन (एसएमडीसी) संस्था की ओर से मंगोली, थापला आदि ग्रामीण क्षेत्रों में फलदार पौधों का वितरण किया गया। संस्था से जुड़े सदस्यों ने पौधे भी रोपे। संस्था की महासचिव डॉ. श्रुति ने कहा पौधरोपण प्रकृति के सतत विकास को लेकर रचनात्मक पहल है। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. आशीष तिवारी ने कहा कि पौधरोपण करने से ही जलवायु परिवर्तन पर नियंत्रण किया जा सकेगा। यहां प्रो. ललित तिवारी, डॉ. वीना फुलारा, डॉ. मीता आर्या, डॉ. कृष्णा टम्टा, नंदन मेहरा, साहेल, सागर, कुंदन सिंह, पूरन सिंह, मनोहरी देवी, कविता, कमल रावत, रेखा देवी, शंकर सिंह, शांति देवी, पानसिंह, मंजू आदि रहे।