एसडीएम ने किया पेट्रोल पंप का औचक निरीक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली। राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर अमोठा स्थित नयारघाटी फिलिंग स्टेशन का उपजिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने पेट्रोल स्टॉक पंजिका, अग्निशमन यंत्र व पेट्रोल पंप में उपभोक्ताओं के लिए दी जाने वाली सुविधाओं का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण में पेट्रोल स्टॉक पंजिका में पेट्रोल और डीजल स्टॉक का घनत्व पंजिका के अनुसार पेट्रोल डीजल का घनत्व सही पाया गया। अग्निशमन यंत्रों की वैधता एवं उनका प्रेशर भी सुचारू रूप से सही मिला। उपजिलाधिकारी संदीप कुमार ने निरीक्षण कर पेट्रोल पंप में शौचालय की व्यवस्था को सही करने, उपभोक्ताओं के लिए पीने के पानी की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही पंप पर कार्य कर रहे हैं कर्मचारियों को निर्धारित वेशभूषा में रहने का निर्देश दिये। उन्होंने कर्मचारियों के द्वारा पेट्रोल पंप पर मास्क का प्रयोग न करने पर नाराजगी जताते हुए प्रबंधक को कोविड-19 के दृष्टिगत रखते हुए सभी कर्मचारियों को मास्क पहनने व सामाजिक दूरी बनाए रखने को कहा।