एसडीएम ने पोस्टर, बैनर, होर्डिग्स हटाने के लिए विभागीय अफसरों को दिये आदेश
रुद्रपुर। राज्य में चुनाव की तैयारियों के मध्यनजर एसडीएम तुषार सैनी ने सभी विभागीय अफसरों को अपनी संपत्ति से पोस्टर, बैनर, होर्डिग्स हटाने के आदेश जारी किये हैं। सितारगंज के नगरीय व ग्रामीण अंचलों में इन दिनों दावेदारों के होर्डिग्स, पोस्टर, बैनरों से पटा पड़ा है। एसडीएम तुषार सैनी ने नगर पालिका, लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, जिला पंचायत, नगर पंचायत, राजस्व विभाग समेत तमाम विभागों को अपने स्वामित्व वाली सम्पत्ति से प्रचार सामग्री हटाने के आदेश दिये हैं। एसडीएम ने बताया कि आचार संहिता लागू होने के 24 घंटे के भीतर सभी विभाग अपनी संपत्ति से चुनाव प्रचार सामग्री हटायेंगे। सार्वजनिक संपत्ति से 48 घंटे के भीतर प्रचार सामग्री हटाने के आदेश हैं। जबकि 72 घंटे के भीतर निजी संपत्ति से चुनाव प्रचार सामग्री हटायी जानी है।