तहसील दिवस में एसडीएम ने किया शिकायतों का निराकरण
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : सदर पौड़ी तहसील में उप जिलाधिकारी मुक्ता मिश्रा की अध्यक्षता में माह के प्रथम मंगलवार को तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान छ: शिकायतें दर्ज कराई गई। जिसमें से चार शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया।
प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष कमल रावत ने कहा कि गत एक वर्ष से नाहसैन राजस्व निरीक्षक का पद रिक्त चल रहा हैं, जिससे राजस्व एवं पुलिस कार्य प्रभावित हो रहे है। उन्होंने तत्काल राजस्व निरीक्षक की तैनाती की मांग की। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग उपजिलाधिकारी से की। पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं समाज सेविका एडवोकेट कुसुम नेगी ने पौड़ी नगर क्षेत्र में आवारा कुत्तों एवं सांडो से जनता को निजात दिलवाने की शिकायत दर्ज कराई। जिस पर उपजिलाधिकारी ने नगर पालिका ईओ को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर 1 से 8 अगस्त 2023 तक महिला एवं बाल विकास द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह पखवाड़ा के तहत उपजिलाधिकारी द्वारा पौड़ी विकासखंड की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं उपस्थित सभी अधिकारियों को माताओं द्वारा शिशुओं को स्तनपान करवाने के लिए जन जागरूकता के तहत सपथ दिलवाई गई।