एसडीएम सल्ट करेंगे वाहन दुर्घटना की जांच
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में दिल्ली से द्वाराहाट को आते समय स्थान ग्राम धरकोट भतरौंजखान के समीप हुई वाहन दुर्घटना के मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश हो गए हैं। जिला मजिस्ट्रेट नितिन सिंह भदौरिया ने उप जिला मजिस्ट्रेट सल्ट, खुमाड़ को यह जांच सौंपी है। उन्हें इसके लिए 15 दिन का समय दिया गया है। यहां बता दें कि गत माह 20 फरवरी को वाहन सं यूके 07टीबी 3445 (टाटा सूमो) दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसमें में 07 व्यक्ति सवार थे। 02 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि 5 व्यक्ति घायल हो गये थे। वाहन दुर्घटना के पश्चात वाहन चालक संदीप राम पुत्र गोपाल राम, निवासी क्षतेड़ा तहसील द्वाराहाट फरार हो गया था।