जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : किसान नेता पाती राम ध्यानी ने कोटद्वार तहसील में जल्द से जल्द उपजिलाधिकारी की तैनाती करवाने की मांग की है। कहा कि जनता की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
समस्या के संबंध में किसान नेता पाती राम ध्यानी ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। बताया कि कोटद्वार तहसील में प्रतिदिन सैकड़ों लोग विभिन्न कार्यों के लिए पहुंचते हैं। लेकिन, तहसील में पिछले कई सप्ताह से उपजिलाधिकारी की तैनाती नहीं है। उपजिलाधिकारी के नहीं होने के कारण कई राजस्व के मुकदमें लंबित पड़े हुए हैं। दूर-दूर से लोग मुकदमों की तारीख पर आते हैं। लेकिन, उन्हें निराश होकर लौटना पड़ता है। कहा कि जनता की समस्या को देखते हुए जल्द से जल्द उपजिलाधिकारी की तैनाती करवाई जाएं।