एसडीएम ने ली टास्क फोर्स की बैठक, मांगे सुझाव
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : वीरवार को उपजिलाधिकारी पौड़ी दीपकचंद्र सेट की अध्यक्षता में तहसील सभागार में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम पर टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बालिकाओं के शारीरिक, मानसिक विकास और उनके प्रति होने वाले अपराधों में कमी लाने के लिए सुझाव मांगे गये। बैठक में पौड़ी, कोट, कल्जीखाल, पाबौ के खंड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत, बाल विकास विभाग के सभी खंडों के बाल विकास परियोजना अधिकारी मौजूद थे।
संयुक्त मजिस्ट्रेड दीपकचंद्र सेट ने संबधित विभागों से स्कूल ड्रॉप आउट बच्चों की संख्या, भ्रूण हत्या, लिंगानुपात, गर्भ में बच्चे का लिंग पता करने संबंधी घटनाओं, पोषण आहार पर निगरानी, पोक्सो एक्ट, दहेज, बाल विवाह एवं महिलाओं व किशोरी बालिकाओं संबंधी अपराध एवं दुव्र्यवहार संबंधी घटनाओं की जानकारी ली। इसके साथ ही बालिकाओं को किस प्रकार से शारीरिक एवं मानसिक तौर पर मजबूत किया जाए, ताकि उनके प्रति होने वाले अपराधों में कमी आ सके इसके लिए सुझाव भी दिए। बैठक में तहसीलदार दिवान सिंह राणा, बाल विकास परियोजना अधिकारी पौड़ी आशा रावत, कोट श्रीमती अंजू चमोली, पाबों चंद्रकला एवं कल्जीखाल श्रीमती सुनीता तोपाल, पौड़ी विकासखंड के खंड विकासाधिकारी दिनेश सिंह नेगी सहित खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, बाल विकास विभाग रेवती डंगवाल, महाराज सिंह आदि मौजूद थे।