एसडीएम व खंड शिक्षा अधिकारी का संयुक्त निरीक्षण
बागेश्वर। उप जिलाधिकारी जयवर्द्धन शर्मा और बीईओ यूएस रावत ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय विद्या मंदिर गागरीगोल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्कूल में नर्सरी से लेकर कक्षा तीन तक के बच्चों की कक्षाएं चल रही थी। इस पर एसडीएम ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने विद्यालय प्रबंधक और प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मालूम हो कि कोरोना संक्रमण के चलते पिछले मार्च से विद्यालय बंद थे। सरकार ने आठ फरवरी से कक्षा छह से ऊपर की कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए। बुधवार को एसडीएम और बीईओ ने विद्या मंदिर गागरीगोल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय मे कक्षा छह से ऊपर की कक्षाओं के अतिरिक्त नर्सरी से लेकर कक्षा तीन तक के बच्चों का भी अध्यापन का कार्य कराया जा रहा था। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया जा रहा था। प्राइमरी स्तर तक के विद्यालयों को खोलने की कोई अनुमति नहीं होने के बाद भी विद्यालय में पढ़ाई पर एसडीएम ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि प्रधानाचार्य द्वारा शासकीय आदेशों का उल्लंघन कर बिना अनुमति के विद्यालय का संचालन कर छोटे बच्चों को अध्यापन का कार्य करवाया जाना दंडनीय है। निरीक्षण के दौरान नर्सरी में 21, यूकेजी में 25, एलकेजी में 27, कक्षा एक में 32, कक्षा दो में 31 तथा कक्षा तीन में 32 बच्चे पढ़ते हुए मिले। एसडीएम ने प्रबंधक विनोद कांडपाल एवं प्रधानाचार्य राजेंद्र भंडारी के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश खंड शिक्षा अधिकारी को दिए।