एसडीएम सदर करेगें दुर्घटना की मजिस्टे्रटी जांच
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जिले के घोड़ीखाल-निसणी मोटर मार्ग पर हुई वाहन दुर्घटना के मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश हो गए हैं। डीएम विजय कुमार जोगदंडे ने एसडीएम सदर को जांच अधिकारी नामित कर 15 दिनों के भीतर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए। घोड़ीखाल-निसणी मोटर मार्ग पर विगत 26 मई को एक बोलेरो वाहन शाम करीब साढ़े चार बजे अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। जिसमें सवार पांच लोगों में से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। डीएम विजय कुमार जोगदंडे ने वाहन दुर्घटना के मजिस्ट्रेटी जांच का आदेश देते हुए एसडीएम सदर एसएस राणा को जांच अधिकारी नामित किया है। उन्होंने जांच अधिकारी को 15 दिनों के भीतर जांच आंख्या पेश करने के निर्देश भी दिए हैं।