मीना बाजार रोडवेज स्टेशन मार्ग से अतिक्रमण हटेगा: एसडीएम
रुद्रपुर। प्रशासन की बैठक में 23 नवम्बर से मीना बाजार रोडवेज स्टेशन मार्ग का अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया गया है। मंगलवार को अतिक्रमण हटाने को लेकर तहसील स्तरीय अधिकारियों की बैठक एसडीएम तुषार सैनी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मीना बाजार मार्ग में 23 नवम्बर से अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया गया। एसडीएम ने यह प्रभावित दुकानदारों को वेंडिंग जोन में शिफ्ट करने के लिए पालिका प्रशासन को निर्देशित किया। बैठक में मीना बाजार मार्ग से अतिक्रमण हटाने के लिए कार्य योजना तैयार की गयी। तय किया गया कि 18 नवम्बर से मुनादी करायी जायेगी। 23 नवम्बर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने तहसीलदार को वेंडिंग जोन की भूमि का सीमांकन करने के निर्देश दिये। एसडीएम ने लोनिवि व राजस्व विभाग को अतिक्रमण पर मार्किंग निशान लगाने के लिए निर्देशित किया। अतिक्रमण हटाने के दौरान बिजली आपूर्ति बंद रखने और पर्याप्त पुलिस बल मौके पर मौजूद रहने के लिए कोतवाली प्रभारी को निर्देशित किया गया। बैठक में तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी, लोनिवि के अपर सहायक अभियंता सत्यपाल सिंह, नगरपालिका ईओ प्रियंका आर्य, कोतवाल भारत सिंह,राजस्व निरीक्षक वीरेंद्र सिंह, राजस्व उपनिरीक्षक रामअवतार मौजूद रहे।
वेंडिंग जोन में 300 दुकानदारों को शिफ्ट किया जाएगा
ईओ प्रियंका आर्य ने बताया कि वेंडिंग जोन की भूमि नगरपालिका प्रशासन को पांच बीघा भूमि हस्तान्तरित हो गयी है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2020 में सर्वे किया था। जिसमें पालिका क्षेत्र के अतिक्रमण की जद में आ रहे करीब 300 दुकानदारों को बसाया जायेगा। मंगलवार को राजस्व विभाग और पालिका प्रशासन ने सीमांकन की कार्रवाई पूरी की जाएगी।
वेंडिंग जोन शहर के बीच में बनाने की मांग
खोखा, ठेला, फड़ यूनियन ने शहर के मध्य वेंडिंग जोन बनाने की मांग की है। दुकानदारों ने कहा कि पिछले 30 वर्षों से यहां रोजगार कर रहे हैं। चिह्नित वेंडिंग जोन स्थल शहर से दूर है। वह वैंडरों के हित में नहीं है। उन्होंने सूची को पुनरू सत्यापित करने की मांग की।