एसडीओ ने दिए 2024 तक हर घर को पानी मुहैया कराने के निर्देश
विकासनगर। जल संस्थान कार्यालय कालसी में जल जीवन मिशन से संबंधित बैठक ली गई। बैठक में सभी अवर अभियंता और कर्मचारी शामिल रहे। ब्लक क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा की गई। एसडीओ एएम कंसल ने कहा कि जल जीवन मिशन वर्ष 2024 तक हर घर तक पर्याप्त पेयजल मुहैया कराने की योजना है। इस योजना के तहत हर गांव में नई पेयजल लाइनें बिछाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि संबंधित अवर अभियंताओं को निर्माण का निरीक्षण खुद करना होगा, जिससे गुणवत्ता बनी रहे। इसके लिए नई पेयजल लाइनों को पर्याप्त पानी वाले प्रातिक स्रोत से जोड़ा जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को अनारक्षित पेयजल योजनाओं से संबंधित राजस्व वसूली करने के निर्देश दिए। उन्होंने पानी की गुणवत्ता, स्वच्छता बनाए रखने और क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों की मरम्मत करने के निर्देश भी दिया। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी श्याम सिंह नेगी, चतर सिंह, अवर अभियंता पुष्कर, रोहित, लक्ष्मण सिंह, अतुल तोमर, नंदा दास, श्याम लाल, नरेंद्र सिंह, नंदलाल, रोशन लाल, भगवान सिंह, स्वराज, मायरा, सुनील आदि मौजूद रहे।