एसडीआरएफ टीम ने ट्रैक पर फंसे 4 युवक बचाएं
रूद्रप्रयाग : जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह चार युवक चोपता से देवरिया ताल ट्रैक के लिए निकले थे। रास्ते में भारी बारिश के कारण वे आगे नहीं बढ़ पाए। रात करीब नौ बजे रुद्रप्रयाग पुलिस से एसडीआरएफ को पर्यटकों के फंसने की सूचना मिली। सूचना पर सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम ने रात में ही रेस्क्यू का कार्य शुरू किया। अगस्त्यमुनि स्थित एसडीआरएफ पोस्ट से पांच जवानों की एक टीम पहुंची। देवरिया ताल पहुंचने के बाद भी युवकों का पता नहीं चला। जबकि टीम देवरिया ताल से चोपता की ओर दूसरे मार्ग पर ट्रैकिंग शुरू कर दोबारा रेस्क्यू के लिए निकली। घने अंधेरे के बीच टीम ने टॉर्च जलाकर और मोबाइल फोन के माध्यम से संपर्क कर आवाज देकर चारों युवकों को ढूंढने का प्रयास किया। (एजेंसी)