गन्ने के खेत में गुलदार की सूचना पर की तलाशी
रुद्रपुर। मंगलवार को भूड़झाला के पास गन्ने के खेत में दिखे मादा गुलदार के पैर के निशान सितारगंज। रनसाली वन क्षेत्र के ग्राम बिचुआ के भूड़झाला के पास गन्ने के खेत में गुलदार होने की सूचना पर वन विभाग ने सर्च अभियान चलाया। हालांकि गुलदार की लोकेशन ट्रेस नहीं हो पाई। मंगलवार सुबह गन्ने के खेत में गुलदार दिखने से गांव में हड़कम्प मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर रेंजर महेंद्र सिंह रैकुनी व एसओ नानकमत्ता देवेंद्र गौरव के नेतृत्व में वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने सर्च अभियान चलाया। रेंजर रैकुनी ने बताया कि फीमेल गुलदार के पैरों के निशान मिले हैं। गुलदार के गन्ने के खेत में होने की पुष्टि हुई है। जौलासाल व रनसाली वन क्षेत्र के किनारे किसानों ने गन्ने की फसल लगाई है। जहां गुलदार व वन्य जीवन जंगल से निकलकर छिप रहे हैं। दोपहर बाद रनसाली रेंज ने गांव में मुनादी कराकर बच्चों को सूर्यास्त के बाद बाहर न निकलने, स्कूल से ग्रुप में अभिभावकों के साथ आने-जाने का इंतजाम करने, घर के आसपास साफ सफाई रखने ओर झाड़ियां काटने की अपील की गई। किसानों से अपील की गई कि आबादी की तरफ का गन्ना काट लें। रनसाली रेंज की टीम दिन-रात गश्त कर रही हैं। पूर्व विधायक डॉ़ प्रेम सिंह राणा ने ग्रामीणों और वन विभाग के अफसरों से वार्ता कर जानकारी ली। बता दें कि गुरुवार को 13 वर्षीय किशोर गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी निवासी भूड़झाला को गुलदार आंगन से खींचकर ले गया था। जिससे उसकी मौत हो गई थी। रेंजर रैकुनी ने बताया कि गुलदार को पकड़ने के लिए दो पिंजरे लगाए हैं। चार ट्रैप कैमरे भी लगाए गए हैं।