माह भर पहले लापता युवकों की तलाश जारी
चमोली। बीती 26 जुलाई की रात्रि को कर्णप्रयाग-ग्वालदम हाईवे पर आमसोड़ के पास पहाड़ी से हुए भूस्खलन की चपेट आकर एक मैक्स पिकअप वाहन चालक समेत दो युवक लापता हो गए थे। पुलिस द्वारा पिंडर नदी के समीप गाड़ी का तिरपाल और रस्सा बरामद किया गया था। रविवार को आमसोड़ के पास नदी में लापता चल रहे वाहन को देखे जाने की खबर मिलते ही पुलिस एनडीआरएफ के जवान व डांगतोली गांव के लोग घटनास्थल पर वाहन का रेस्क्यू करने के लिए पहुंचे। विदित है कि 26 जुलाई को कर्णप्रयाग-ग्वालदम हाईवे पर आमसोड़ के पास पहाड़ी से हुए भूस्खलन की चपेट में आने से वाहन समेत दो युवक पिण्डर नदी में बह गए थे। दुर्घटना की जानकारी तीन दिन बाद तब मिली जब नदी किनारे मलबे में दुर्घटनाग्रस्त वाहन के तिरपाल का टुकड़ा और रस्सी दबा पाया गया था। प्रशासन ने तब हफ्ते भर तक पिंडर नदी के दोनों छोरों पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लापता वाहन तथा युवकों की खोज की थी। लेकिन उनका कोई पता नहीं चल पाया था। बताया गया कि 26 जुलाई की रात्रि को डांगतोली निवासी अंकू रोतेला(23) अपने मैक्स पिकअप चालक प्रदीप(24)के साथ कर्णप्रयाग की ओर से नारायणबगड़ आ रहा था। इस दौरान भारी बारिश के बीच पहाड़ी से हुए भूस्खलन की चपेट में आकर दोनों वाहन समेत लापता हो गए थे। पुलिस को अंदेशा है कि वाहन समेत दोनों लोग उफनती पिंडर नदी में बह गए है। डांगतोली गांव के नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन के दिखाई देने की सूचना मिलते ही गांव के लोग आमसोड़ गए हैं साथ ही एनडीआरएफ के जवान भी घटनास्थल पर है। नदी के किनारे पर दोनों युवकों को तलाशा जा रहा है।