मोबाइल टावर लगाने को जमीन की तलाश करें
चम्पावत। डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने सीमांत तामली क्षेत्र में मोबाइल टावर लगाने के लिए जमीन की तलाश करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने अवैध खनन के खिलाफ छापामार अभियान चलाने को कहा। मासिक स्टाफ बैठक में डीएम ने लंबित वादों का निस्तारण तेजी से करने को कहा। डीएम ने गुरुवार देर सायं मासिक स्टाफ बैठक में तमाम विभागों के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने एसडीएम और तहसीलदारों को न्यायालय में नियमित रूप से वादों का निस्तारण करने को कहा। उन्होंने निर्माण कार्यों के लिए राजस्व भूमि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में अधिक मूल्य पर शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए। वाहनों में ओवरलोडिंग रोकने, नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने को कहा। खाद्य आपूर्ति विभाग ने बताया कि जिले में कुल 1491 राशन कार्ड समर्पित हुए हैं। इसके सापेक्षक अब तक 741 जरूरतमंदों का चयन किया गया है। उन्होंने राशन की दुकानों की नियमित चेकिंग करने के निर्देश दिए। सभी एसडीएम को स्वीत खनन स्टकों की रिपोर्ट हर सप्ताह देने को कहा। बैठक में एसडीएम अनिल चन्याल, एआरटीओ सुरेंद्र कुमार समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।