रुद्रप्रयाग : बीते दिनों मद्महेश्वर ट्रैक पर 8 सदस्यीय ट्रैकिंग दल से एक ट्रैकर के लापता होने के बाद लगातार खोजबीन की जा रही है। शुक्रवार को प्रशासन ने हेलीकॉप्टर से इस पूरे इलाकें में सर्चिंग कराई, किंतु हेली सर्च में भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है। जबकि पुलिस, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ की टीम लगातार खोजबीन में जुटी है। शुक्रवार को प्रशासन के आग्रह पर सुबह देहरादून से हेलीकॉप्टर मद्महेश्वर क्षेत्र पहुंचा। यहां मद्महेश्वर से बूढ़ा मद्महेश्वर तक सम्पूर्ण ट्रैक की सर्चिंग की गई। किसी भी तरह से कोई सुराग नहीं मिल पाया है। वहीं साथी ट्रैकर धीरे-धीरे वापस लौट रहे हैं। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि 10 नवम्बर को रात्रि से को मिली सूचना के बाद लगातार 22 वर्षीय वासू फरासी निवासी डाडा खुदानेवाला, सहस्त्रधारा रोड देहरादून की खोजबीन की जा रही है। एक ओर पुलिस, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ खोजबीन में जुटी है वहीं शुक्रवार को हेली से भी सर्च एंड रेस्क्यू अभियान चलाया गया, किंतु कोई सफलता नहीं मिली है। ऊखीमठ थाना प्रभारी मुकेश चौहान ने बताया कि हेलीकॉप्टर ने काफी दूर तक सर्च किया, किंतु कोई सुराग नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि पुलिस, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ और स्थानीय लोगों की मदद से लगातार खोजबीन की जा रही है। (एजेंसी)