ब्लक के 76 विद्यालयों में एसईएएस सर्वे, 2139 बच्चों ने दी परीक्षा
काशीपुर। शिक्षा विभाग की ओर से सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में पठन-पाठन की गुणवत्ता को जांचने के लिए राज्य शैक्षिक उपलब्धि सर्वेक्षण परीक्षा आयोजित कराई गई।शनिवार को एसईएएस परीक्षा में सितारगंज के 76 विद्यालयों में अध्यनरत कक्षा तीन, छह व नौ के कुल 2139 बच्चों ने भाग लिया। खंड शिक्षा अधिकारी तरुण पंत ने बताया कि स्कूल की स्थिति, शिक्षकों के शिक्षण का तरीका और बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता को परखने के लिए एसईएएस परीक्षा आयोजित कराई गई। उन्होंने बताया कि परीक्षा को संपन्न करने के लिए विभाग की ओर से क्षेत्रीय अन्वेषकों की नियुक्ति की गई थी। शक्तिफार्म के राइजिंग स्टार पब्लिक स्कूल में क्षेत्रीय अन्वेक्षक सुमन ओली और पर्यवेक्षक जगदीश ततराड़ी के निगरानी में कक्षा तीन के 27 बच्चों ने परीक्षा दी। परीक्षा में शामिल हुए बच्चों ने बताया कि उनके विषय और स्कूल से संबंधित काफी रोचक और अच्टे प्रश्न पूटे गए थे।ब्लक में एसईएएस परीक्षा को आयोजित करने में हृदेश चौहान, जयंत मंडल, दिनेश सिंह, जशोज मेहता, जितेंद्र सिंह राणा, आदित्य रघुवंशी, अभिषेक चौहान, इम्तियाज अली मुख्य भूमिका में रहे।