डिग्री कॉलेजों में सीटें पड़ रहीं कम, अब चलेंगी सांध्यकालीन कक्षाएं
जयन्त प्रतिनिधि।
देहरादून। इस वर्ष 12वीं में बड़ी संख्या में छात्रों के पास होने से डिग्री कॉलेजों में दाखिले का संकट खड़ा हो गया है। कई छात्रों को डिग्री कॉलेजों में दाखिला नहीं मिल पा रहा है। इस समस्या को देखते हुए अब सरकार ने प्रवेश के लिए सीटें बढ़ाने की तैयारी कर ली है। कॉलेजों से सांध्यकालीन कक्षा संचालित करने का प्रस्ताव मांगा गया है। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि सरकार किसी भी छात्र को प्रवेश से वंचित नहीं रहने देगी।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सचिवालय में उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि राज्य में कोई भी छात्र प्रवेश से वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से छात्र-छात्राओं के लिए सीट बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार करने को कहा। सांध्यकालीन कक्षाओं का प्रस्ताव भेजा : उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. पीके पाठक ने बताया कि हल्द्वानी, काशीपुर, रुद्रपुर सहित कई डिग्री कॉलेजों ने प्रवेश की मारामारी देखते हुए, सांध्यकालीन कक्षा शुरू करने का प्रस्ताव दिया है। फिलहाल निदेशालय के पास करीब छह हजार एडमिशन की मांग आई हुई है। इसमें गढ़वाल के कॉलेज शामिल नहीं है।