प्रशिक्षण कार्यक्रम का द्वितीय चक्र शुरू
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत संकुल नगर क्षेत्र में विद्यालय प्रबंधन समितियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का द्वितीय चक्र आरंभ हो गया है। प्रशिक्षण में नगर संकुल से संबंधित छह विद्यालयों की विद्यालय प्रबंधन समितियां प्रतिभाग कर रही हैं। संदर्भदाता मंसूद हसन व नमिता बुड़ाकोटी द्वारा समिति सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। संदर्भदाता मंसूद हसन ने बताया कि प्रशिक्षण में समितियों को शासन-प्रशासन द्वारा प्रदत्त अधिकारों के संबध में जानकारी दी जा रही हैं। साथ ही विद्यालय प्रबंधन समिति के अधिकारों के प्रयोग व उसके दायित्व तथा विद्यालय के विकास में सहयोग दिए जाने संबधी मुद्दों पर भी विचार विमर्श किया जायेगा। प्रशिक्षण में सुनीता घिल्डियाल, विजयलक्ष्मी रावत, प्रतिभा बिष्ट, मधुबाला बडोनी, संगीता देवी और सुनीता देवी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।