इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन मशीनों का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के सफल सम्पादन हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आशीष चौहान, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक पीयूष समारिया सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में भारत निर्वाचन आयोग के ईएमएस सॉफ्टवेयर के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) मशीनों का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया।
जिला कार्यालय सभागार में आयोजित रेण्डमाइजेशन प्रक्रिया सम्बंधी बैठक में कुल 1604 बैलेट यूनिट, 1604 कंट्रोल यूनिट तथा 1627 वीवीपैट रेण्डमाईजेशन किया गया। इसके उपरान्त रेंडमाइज की गयी ईवीएम की सूची राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध करायी गयी। गौरतलब हो कि प्रथम रेण्डमाईजेशन में ईवीएम को विधानसभावार रेंडमाइज किया गया था, जबकि दूसरे रेण्डमाईजेशन में ईवीएम को पोलिंग बूथों के लिए रेंडमाइज किया गया। इससे पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आशीष चौहान व प्रेक्षक पीयूष समारिया की उपस्थिति में मतदान कार्मिकों का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया। रेण्डमाईजेशन में 1305 पीठासीन अधिकारी, 1305 मतदान अधिकारी प्रथम, 1350 मतदान अधिकारी द्वितीय व 1364 मतदान अधिकारी तृतीय को शामिल किया गया। इस दौरान अपर जिला अधिकारी ईला गिरी, डीआईओ एनआईसी अभिषेक श्रीवास्तव, ईवीएम नोडल शिवा, पीपीआई पार्टी प्रत्याशी सुरेशी देवी, निर्दलीय प्रत्याशी सोनू कुमार, बसपा प्रत्याशी धीर सिंह सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों फतेह सिंह गुसाई, राजेन्द्र सिंह राणा, त्रिलोक सिंह नेगी आदि उपस्थित थे।