मुनस्यारी के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में मौसम की दूसरी बर्फबारी
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जनपद के मुनस्यारी के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया है। यहां के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में मौसम की दूसरी बर्फबारी हुई, जिसके बाद चोटियां बर्फ से लकदक हो गई हैं। वहीं ऊपरी इलाकों में बर्फबारी के बाद निचले इलाकों में पारा तेजी से लुढ़कने लगा है। हालात यह हैं कि चटख धूप खिलने के बाद मुनस्यारी का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री पहुंच गया है, जिससे यहां ठंड शुरू हो गई है। हिमनगरी के नाम से प्रसिद्घ मुनस्यारी में बीते शनिवार देर रात मौसम की दूसरी बर्फबारी हुई। यहां की पंचाचूली, छिपलाकेदार, राजरंभा, हंसलिंग सहित अन्य ऊंची चोटियों में ताजा हिमपात हुआ। दूसरे दिन रविवार को मौसम खुलने के बाद इन चोटियों का प्रातिक सौंदर्य बेहद खूबसूरत नजर आया। बर्फ से लकदक इन चोटियों का खूबसूरत नजारा मुनस्यारी से साफ देखा जा सकता है। वहीं उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी के निचले इलाकों में तापमान में खासी गिरावट आई है, जिससे यहां ठंड ने दस्तक दे दी है। चोटियों में बर्फबारी के बाद हिमनगरी का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री पहुंच गया है, जिससे यहां सुबह-शाम खासी ठंड पड़ने लगी है।