देश-विदेश

दूसरी लहर अभी समाप्त नहीं, सतर्कता एवं सावधानी ही बेहतर विकल्प

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

देहरादून। उत्तराखंड में पिछले दिनों मात्र छ: नए मामले मिले थे लेकिन इसके बाद एकाएक मामले फिर से बढने लगे हैं। इधर आज हैल्थ बुलेटिन में 17 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि 21 लोगों को विभिन्न अस्पतालो से डिस्चार्ज कर घर भेजा गया हैं। प्रदेश में अब कुल सक्रिय मामलो की संख्या केवल 249 रह गयी है, जबकि पिछले चौबीस घंटों में मृत्यु दर शून्य दर्ज की गयी है। उत्तराखंड में रिकवरी रेट भी राहत प्रदान करने वाला है जो कि 96 प्रतिशत तक पहुंच गया है।
उत्तराखंड में अब तक कुल 343445 संक्रमित दर्ज किए गए हैं जिनमें से 329715 मरीज ठीक हो चुके हैं। पूरे संक्रमण काल में 7391 लोगों ने कोरोना या फिर कोरोना के कारण पैदा हुई अन्य व्याधियों की वजह से अपनी जान गंवाई है। फिलहाल उत्तराखंड में कोरोना नियंत्रण में है लेकिन सबसे जरूरी यह है कि अभी जागरूकता एवं सतर्कता को अपनाए रखना है। लापरवाही का परिणाम बेहद घातक साबित हो सकता है, खासतौर से ऐसे समय में जब लकडाउन की व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!