लंबित समस्याओं के निराकरण को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ ने खोला मोर्चा
अल्मोड़ा। शिक्षकों की लंबित समस्याओं के निराकरण को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ ने मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर शिक्षकों ने बांह में काला फीता बांधकर शिक्षण कार्य किया। इस दौरान सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। माध्यमिक शिक्षक संघ पेंशन प्रकरणों का निस्तारण करने, तदर्थ शिक्षकों को विनियमित करने, मानदेय प्राप्त पीटीए को तदर्थ करने, वंचित शिक्षकों को मानदेय की परिधि में लाने की मांग कर रहा है। मंगलवार को उन्होंने बांह में काला फीता बांधकर शिक्षण कार्य किया। संघ के जिलाध्यक्ष हीरा सिंह मेहरा ने कहा कि मांगों के निराकरण को लेकर शिक्षक सरकार को अवगत कराते आ रहे हैं, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। इसके कारण प्रांतीय कार्यकारिणी को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ रहा है। चेतावनी दी कि जल्द समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो जिलेभर के शिक्षण चरणबद्घ आंदोलन को उग्र करने के लिए बाध्य होंगे।