सचिव मुख्यमंत्री ने ली विभिन्न योजनाओं की समीक्षा
रुद्रप्रयाग। सचिव मुख्यमंत्री सुरेंद्र नारायण पांडेय ने जनपद में जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा ली। इस दौरान उन्होंने अफसरों को निर्देश दिए कि योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए हर हाल में सार्थक प्रयास किए जाएं। चार दिवसीय जनपद भ्रमण पर पहुंचे सचिव मुख्यमंत्री आवास वित्त विभाग उत्तराखंड ने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना समेत अन्य योजनाओं की समीक्षा की। कहा कि मनरेगा योजना में जब कार्ड धारकों को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराते हुए उनका समय से भुगतान कराना सुनिश्चित किया जाए। जनपद में पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अमृत सरोवर तालाब बनाए जाएं जिससे कि पर्यटन की दृष्टि से उन तालाबों को विकसित कर क्षेत्रवासियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सके। पीएम आवास योजना में पात्र व्यक्तियों को आवास बनाने के लिए चयनित लोगों को समय पर धनराशि जारी की जाए।
इसके साथ ही जल जीवन मिशन में उन्होंने निर्देश दिए कि योजना भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है तथा जनपद वासियों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराने के लिए हर घर नल व जल उपलब्ध कराने का कार्य दिसंबर 2023 तक पूरा किया जाए। इस मौके पर जिलाधिकारी सौरभ गहरवार सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।