आवारा पशुधन पर पूर्ण लगाम लगाएं : सचिव दिलीप जावलकर
जनपद प्रभारी सचिव ने ली पौड़ी जनपद के विकास कार्यो की समीक्षा बैठक
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जनपद के प्रभारी सचिव व वित्त, निर्वाचन, सहकारिता सचिव दिलीप जावलकर ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होने विभागीय अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ विकास कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों की जानकारी संबंधित अधिकारियों से ली। सचिव ने जनपद में विभिन्न विभागों के निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति की जानकारी लेते हुए तेजी से कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए।
बैठक में सचिव दिलीप जावलकर ने आवारा पशुधन पर पूर्ण लगाम लगाने के निर्देश देते हुए संबंधित पशुधारक पर नियमानुसार जुर्माने की व्यवस्था करने तथा पशुधन को गौशालाओं में स्थानांतरित करने को कहा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को आयुष्मान कार्ड और आभा आईडी की प्रगति बढ़ाने, फिश प्रोडक्शन को क्लस्टर बेस इम्प्लिमेंट करते हुए लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के दिए निर्देश। उन्होंने सरकार की स्वरोजगार परक योजनाओं को बेहतर तरीके से क्रियान्वयन करने को कहा। सचिव ने जल जीवन मिशन योजना के कार्यों में बेहतर गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़कों के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए विभिन्न विभागों के मध्य बेहतर सामन्जस्य स्थापित करने तथा राजस्व विभाग और वन विभाग भूमि स्थानान्तरण के प्रकरणों का तेजी से निस्तारण करने को कहा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पी.एम. आवास योजना में शहरों और ग्रामीण दोनों स्थानों पर योग्य लाभार्थियों का चयन करते हुए योजना का लाभ देने के निर्देश दिए। उन्होंने अमृत सरोवरों की गुणवत्ता बेहतर करने तथा कुछ अमृत सरोवर मत्स्य विभाग को मत्स्य पालन योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु स्थानांतरण करने को कहा। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बैठक में प्रभारी सचिव द्वारा दिए गये निर्देशों का अनुपालन करते हुए आख्या प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कार्यों को गुणवत्तापूर्वक करते हुए समय पर पूर्ण करें। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक लोकेश्वर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पांडे, डी.एफ.ओ गढ़वाल स्वन्पिल अनिरूद्व, पी0डी0 डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, अधीक्षण अभियन्ता लोनिवि पी0एस0 बृजवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार, जिला विकास अधिकारी मनविन्द्र कौर, उपजिलाधिकारी अनिल चन्याल अधिशासी अभियन्ता लोनिवि दिनेश बिजल्वाण, केएस नेगी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. देवेन्द्र बिष्ट, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राम सलोने, सहित अन्य विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।