उत्तराखंड ओलंपिक संघ के सचिव ने खिलाड़ियों का सम्मान कर बढ़ाया हौसला
चम्पावत। टनकपुर पावर स्टेशन बनबसा के गेस्ट हाउस पहुंचे उत्तराखंड ओलंपिक संघ के सचिव ड डीके सिंह ने खिलाड़ियों का सम्मान कर हौसला बढ़ाया।इस अवसर पर उन्होंने कराटे खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर कहा कि खेल में सफलता प्राप्त कर खिलाड़ी जीवन की ऊंचाईयां को टू सकते हैं,ओर उत्तराखंड सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल कोटे से खिलाड़ियों को सरकारी विभागों में नियुक्ति का रास्ता साफ कर दिया है इससे उत्तराखंड में खेल के प्रति लोगों का आकर्षण बढ़ेगा। वहीं ष्णकांत कौशल,भावना कन्याल,पूजा महर, और नेहा जोशी को उत्तराखंड ओलंपिक संघ का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।नैशनल गेम्स गोवा में पूजा महर के चयन होने शुभकामनाएं दीं।इस अवसर पर चम्पावत जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष अवतार सिंह ,उदय मेवारी , सुरेश कुमार आदि मौजूद थे।