छात्रसंघ चुनाव को धारा-144 लागू
अल्मोड़ा। छात्रसंघ चुनाव को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। शनिवार यानि आज होने वाले छात्रसंघ चुनाव को मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर एसएसजे परिसर, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सोमेश्वर में धारा 144 लागू कर दी गई है। एसडीएम सदर गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि कोई भी व्यक्ति एसएसजे परिसर अल्मोड़ा एवं हुकुम सिंह बोरा, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सोमेश्वर के 200 मीटर की परिधि के अंदर अस्त्र-शस्त्र, अग्नेयास्त्र, धारदार हथियार, लाठी डंडा लेकर नहीं चलेगा। परिसर के अंदर भी अपमाजनक भाषा का प्रयोग नहीं करेगा और न ही ऐसे नारे लगायेगा जिससे किसी भावना को ठोस पहुंचे। बताया कि छात्र दलों के प्रत्याशियों के प्रचार के लिए प्रयोग किये जा रहे वाहनों में भार वाहक क्षमता से अधिक छात्र, व्यक्ति सवार नहीं होंगे। किसी प्रत्याशी और उनके समर्थक चुनाव प्रचार के लिये ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग सुबह आठ रात दस बजे के बाद किसी भी दशा में नहीं किया जायेगा। उन्होंने बताया कि यह आदेश जारी होने की तिथि से 24 दिसंबर तक प्रभावी रहेगा।