सीबीएसई परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लगाई
नई टिहरी। केन्द्रीय माध्यमिक बोर्ड की आयोजित की जाने वाली कक्षा 10 वीं एवं 12वीं की वर्ष 2022-2023 की वार्षिक परीक्षा आगामी 15 फरवरी से आयोजित होगी। जिसे देखते हुए जनपद टिहरी गढ़वाल के तहत बनाये गये 14 सेंटरों पर 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लगाने के आदेश दिए गये हैं। परगना मजिस्ट्रेट टिहरी अपूर्वा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि परगना टिहरी अन्तर्गत 14 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। इन केंद्रों पर परीक्षा के सफल सम्पादन एवं परीक्षा केन्द्रों में शान्ति व्यवस्था बनाए रखे जाने को परीक्षा अवधि आगामी 15 फरवरी से परीक्षा समाप्ति तक निर्धारित परीक्षा केन्द्रों यथा जवाहर नवोदय विद्यालय पौखाल, केन्द्रीय विद्यालय नई टिहरी, सेन्ट एन्थोनी पब्लिक स्कूल नई टिहरी, मोडन स्कूल चम्बा, अटल उत्ष्ठ कालेज पौड़ीखाल, अटल उत्ष्ठ विद्यालय चम्बा के 200 मीटर की परिधि में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधज्ञा लागू करने के आदेश दिये गये है। यह आदेश परीक्षा समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।