रविवार की परीक्षा को लेकर केन्द्रों पर धारा 144 लागू

Spread the love

रुद्रपुर। लोक सेवा आयोग, हरिद्वार द्वारा प्रयोगशाला सहायक, विधि विज्ञान प्रयोगशाला (समूह ग) लिखित परीक्षा 26 मई (रविवार) को होगी। परीक्षा के लिए गर्ल्स इण्टर कॉलेज फाजलपुर महरौला रुद्रपुर, अटल उत्कृष्ट एएन झा राजकीय इण्टर कॉलेज रुद्रपुर, आर्य कन्या इंटर कॉलेज काशीपुर बाईपास रोड रुद्रपुर में केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक होगी। अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में परीक्षा के आयोजन को लेकर बैठक हुई। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों के प्रधानाचार्य परीक्षा केंद्रों में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें। गेट पर ही अभ्यर्थियों की स्कैनिंग कर ली जाए तथा परीक्षा केन्द्रों में मोबाइल, ब्लूटूथ डिवाइस, घड़ी या अन्य किसी प्रकार का इलेक्ट्रिक गैजेट पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षा केन्द्र में सीसीटीवी कैमरे के साथ ही वीडियोग्राफी भी की जाएगी। तीन परीक्षा केन्द्रों में तीन सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ ही पर्याप्त सुरक्षा बल भी तैनात रहेंगे। परीक्षा को देखते हुए परगना मजिस्ट्रेट रुद्रपुर मनीष बिष्ट ने क्षेत्रान्तर्गत समस्त परीक्षा केन्द्रों पर धारा 144 लगा दी है। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों के चारों ओर 500 मीटर की दूरी के अन्दर कोई व्यक्ति प्रवेश नहीं करेगा। यह प्रतिबंध परीक्षा देने वाले छात्रों एवं ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों, अधिकारियों, सुरक्षा बलों पर लागू नहीं होगा। परीक्षा केन्द्रों की परिधि के अन्दर ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग नहीं करेगा। बैठक में प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट डॉ. अमृता शर्मा, मुख्य शिक्षा अधिकारी के.एस. रावत, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक हरेंद्र मिश्रा, आयोग के प्रतिनिधि प्रिंस वर्मा, प्रधानाचार्य दयाशंकर पांडेय, पार्वती देवी, अमृता सक्सेना, सेक्टर मजि. डॉ. प्रकाश फुलारा, कमांडेंट होमगार्ड प्रतिमा, सीओ ओम प्रकाश आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *