कार्यशाला में बताई आयकर अधिनियम की धाराएं
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : आयकर-विभाग के अफसरों द्वारा कोषागार विभाग के समंवय से जिले के सभी आहरण-वितरण अफसरों की आयकर रिटर्न संबंधित प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई।
कार्यशाला में आयकर विभाग के अफसरों ने आयकर अधिनियम की विभिन्न धाराओं, सीबीडीटी (केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड) द्वारा समय-समय जारी गाइडलाइन के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान आहरण-वितरण अधिकारियों को कार्मिकों का टीडीएस भरते समय की जानकारियां, आयकर की गणना व टैक्स डिडक्शन करने, आयकर गणना के दौरान किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए की विस्तार से जानकारियां दी गई। इस मौके पर अपर आयुक्त आयकर पूनम शर्मा, आयकर अधिकारी टीडीएस हरिद्वार प्रकाश उपाध्याय, आयकर अधिकारी टीडीएस देहरादून प्रेम चंद जदली, सीनियर चार्टर अधिकारी वेद प्रकाश शर्मा, मुख्य कोषाधिकारी गिरीश चंद आदि शामिल रहे।