चुनाव में महत्वपूर्ण हैं सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट
चम्पावत। सीडीओ राजेंद्र सिंह रावत ने कहा कि चुनाव में सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने सभी सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट को मुस्तैदी से दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए। इस दौरान कार्मिकों को प्रशिक्षण भी दिया गया।
रविवार को जीजीआईसी सभागार में 190 मतदान अधिकारी प्रथम, सखी बूथों की आठ महिला कर्मियों, 25 सेक्टर और सात जोनल मजिस्ट्रेटों को चुनाव का प्रशिक्षण दिया गया। कार्मिक के नोडल अधिकारी सीडीओ राजेंद्र सिंह रावत ने निर्वाचन के दौरान सभी अधिकारी व कर्मचारियों से आचार संहिता का पालन करने को कहा। कहा कि सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट को हर दो घंटे में होने वाले मतदान की सूचना देना अनिवार्य है। उन्होंने मोबाइल और जीपीएस लोकेशन हर हाल में खुला रखने के निर्देश दिए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी और एडीएम हेमंत वर्मा ने निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर ड़एमपी जोशी और जीवन कलौनी ने मक पोल से लेकर मतदान संपन्न कराने तक के बारे में बताया। ईवीएम और वीवीपैट का प्रशिक्षण भी दिया गया।