सेक्टर मजिस्ट्रेट अैर पीठासीन अफसरों को दिया प्रशिक्षण
रुद्रप्रयाग। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं पारदर्शिता संपंन कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारीध्जिलाधिकारी मनुज गोयल के निर्देशन में निर्वाचन कार्य के लिए तैनात अफसरों को प्रशिक्षण दिया गया। अपने कर्तव्य और मतदान के प्रति सौंपे गए दायित्यों का निष्ठा से निर्वहन के निर्देश दिए गए।
अगस्त्यमुनि क्रीड़ा हल में सेक्टर मजिस्ट्रेट, पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों को मास्टर ट्रैनरों द्वारा रुद्रप्रयाग विस की 72 पोलिंग पार्टियों के कुल 288 कार्मिकों को दो पालियों में सैद्घांतिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारियों को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण मतदान संपन्न कराने में ईमानदारी और समर्पण भाव से कार्य करने और मतदान की गोपनीयता बनाए रखने के निर्देश दिए गए। साथ ही निर्वाचन के अन्य कार्यों को त्रुटि रहित कराने का सैद्घान्तिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। मास्टर ट्रैनर नरेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि उन्हें जो ट्रेनिंग एवं जानकारी दी जा रही है उसे सभी अधिकारी एवं कर्मचारी गंभीरता से समझें, और ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन की अच्छी से जानकारी ले लें। ताकि गलती की कोई गुंजाइश न रहे। उन्होंने पोलिंग पार्टियां को उपलब्ध कराई जाने वाली निर्वाचन सामग्री और गंतव्य से रवानगी से पूर्व अच्छी तरह से मिलान करने की सलाह दी। मतदान दिवस में मतदान कर्मी के तटस्थ होकर कार्य करने, किसी के बहकावे में आने, आतिथ्य स्वीकार न करने, ईवीएम और वीवीपैट मशीन को लाने और ले जाने में सावधानी बरतने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया के दौरान कोविड प्रोटोकल का पूरा ध्यान रखा जाए। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरों द्वारा मतदान कार्मिको को विभिन्न प्रपत्र भरने, ईवीएम को अन व अफ करने व सील करने के साथ ही बीयू, सीयू तथा वीवीपैट को संयोजित करने, खोलने और सील करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए हैंड्स अन प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर कपिल पाण्डेय, किशन रावत एवं एस़के़ शर्मा, नोडल अधिकारी ईवीएम संजीव कुमार, सहायक नोडल अधिकारी बी़एल़ पुरोहित ने व्यापक जानकारी दी। प्रशिक्षण में कार्मिकों द्वारा पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया।