ईडी ऑफिस रांची के पास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई
रांची, एजेंसी। रांची के एयरपोर्ट रोड स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ऑफिस के पास आज सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। ईडी ऑफिस के सामने बैरिकेडिंग लगाई गई है। साथ ही सुरक्षा बलों की भी तैनाती की गई है। हालांकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज ईडी ऑफिस जाएंगे कि नहीं इस पर संशय बरकरार है। ईडी ने जमीन घोटाले मामले में शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए ऑफिस बुलाया गया है। मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने ईडी के समन के खिलाफ झारखंड हाई कोर्ट की शरण ली है। उन्होंने आज 11 बजकर 7 मिनट पर याचिका दायर की है। शनिवार को ईडी ने चौथा समन भेजकर उन्हें पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा था, लेकिन ईडी कार्यालय जाने से पहले मुख्यमंत्री ने झारखंड हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
उन्होंने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर ईडी की कर्रवाई पर रोक लगाने की मांग करते हुए इस मामले में हस्तक्षेप का आग्रह किया है। मुख्यमंत्री ने अपनी याचिका में ईडी की शक्तियों को भी चुनौती दी है। मुख्यमंत्री ने हाईकोर्ट के अधिवक्ता पीयूष चित्रेश को अपना केस लडऩे के लिए नियुक्त किया है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने ईडी के समन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें हाईकोर्ट में जाने का निर्देश दिया था।