ऋषिकेश। साल 2025 का स्वागत शांतिपूवर्क और सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। मुनिकीरेती-तपोवन में पर्यटकों के लिए पुलिस ने विशेष इंतजाम शुरू कर दिए हैं। एक प्लाटून पीएसी भी इस दफा नववर्ष के जश्न में सुरक्षा में तैनात होगी। सीओ अस्मित ममगाईं के मुताबिक नववर्ष पर मुनिकीरेती और तपोवन में पर्यटकों की भीड़ अत्याधिक रहती है। खासकर तपोवन व आसपास के बीच कैंप व अन्य सहासिक पर्यटन गतिविधियों के चलते यहां पर्यटक ज्यादा रुख करते हैं। नववर्ष को लेकर पुलिस अभी से सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों में जुटी है, जिसमें यह तय हुआ है कि 31 दिसंबर की सुबह से ही पुलिस भद्रकाली, शिवपुरी, ब्रह्मपुरी और मधुबन आश्रम तिराहा पर बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की सघन तलाशी लेगी। चेकिंग में एल्कोमीटर से नशे में वाहन दौड़ाने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी होगी। अभियान में हड़दंगियों पर भी पुलिस का विशेष ध्यान रहेगा। नववर्ष पर होटल-रिजॉर्ट आदि में आयोजित पार्टियों पर भी पुलिस की निगरानी रहेगी। शराब पिलाने पर पाबंदी के साथ 10 बजे के बाद कहीं भी डीजे नहीं बजेगा। पकड़ में आने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी। सीओ ने बताया कि शांति सुरक्षा व्यवस्था को चौकस रखने के लिए अतिरिक्त फोर्स के रूप में पीएसी की एक प्लाटून क्षेत्र में तैनात रहेगी। सीसीटीवी कैमरों की माध्यम से भी चप्पे-चप्पे की निगरानी की जाएगी।