श्रीनगर, एजेंसी। सुरक्षाबलों ने अपने आतंकरोधी अभियान को जारी रखते हुए वीरवार को दक्षिण कश्मीर के थाजीवारा अनंतनाग में अंसार गजवात उल हिंद के दो आतंकियों को मार गिराया। इसके साथ ही बीते 24 घंटों के दौरान दक्षिण कश्मीर में सुरक्षाबलों के साथ विभिन्न मुठभेड़ों में मारे गए आतंकियों की संख्या चार हो गई। इस बीच, शोपियां में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के हिट स्क्वाड द रजिस्टेंस फ्रंट के दो आतंकियों को भी हथियारों संग गिरफ्तार करने का दावा किया है।
यहां मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों ने आज एक विशेष सूचना के आधार पर जिला अनंतनाग के थाजीवारा,बीजबेहाड़ा में एक अभियान शुरु किया। जवानों ने घेराबंदी करते हुए थाजीवारा में आने जाने के कुछ रास्तों पर विशेष नाके भी लगाए। ऐसे ही