सुरक्षा बलों ने कपकोट में फ्लैग मार्च निकाला
बागेश्वर। आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन को शांतिपूर्वक संपन्न कराने एवं आम जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से अर्द्ध सैनिक बल व पुलिस जवानों ने कपकोट व भराड़ी बाजार में फ्लैग मार्च किया। शनिवार को जवानों द्वारा किए गए फ्लैग मार्च में कोविड नियमों का पूर्णतया पालन किया गया। इस दौरान सभी मास्क पहने हुये थे तथा दो गज की दूरी भी पंक्ति में बनाई गई थी। फ्लैग मार्च के माध्यम से आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन में बिना किसी के दबाव में आकर भयमुक्त होकर मतदान करने , कोविड-19 के दृष्टिगत प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करने, मास्क धारण करने, सोशल डिस्टेन्सिंग व सैनेटाईजर का प्रयोग करने की अपील की। इस मौके पर सीओ शिवराज सिंह राणा, तहसीलदार पूजा शर्मा, थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी थाना पुलिस टीम एवं अर्धसैनिक बल आईटीबीपी के जवान मौजूद रहे।