काबुल में पाकिस्तानी दूतावास के पास गोलीबारी में सुरक्षाकर्मी घायल, पाक विदेश मंत्रालय ने की हमले की निंदा
काबुल, एजेंसी। अफगानिस्तान में पाकिस्तानी दूतावास पर आत्मघाती हमले की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि, हमले में अफगानिस्तान के लिए पाकिस्तानी राजदूत निजामनी को किसी तरह ही चोट नहीं आई है, वो पूरी तरह से सुरक्षित हैं। आशंका जताई जा रही है कि, उनकी हत्या की मंशा से यह हमला किया गया था।
जानकारी के मुताबिक, काबुल में पाकिस्तानी दूतावास के पास हुए हमले में एक सुरक्षाकर्मी घायल हुआ है। पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने हमले को लेकर सख्त निंदा की है। साथ ही बताया है कि, दूतावास के पास हुए आत्मघाती हमले पाकिस्तानी राजदूत निजामनी पूरी तरह से सुरक्षित हैं। पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने अफगानिस्तान की तालिबान सरकार को इस हमले की तुरंत गहन जांच करने की मांग रखी है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी पाक राजदूत पर हुए हमले को लेकर निंदा की है। वहीं, अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने काबुल में पाकिस्तानी दूतावास पर हुई गोलीबारी की कड़ी निंदा की है।