विकासनगर। होली को लेकर पुलिस और प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही आपातकालीन सेवाओं को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। होली और रमजान एक साथ होने के कारण इस बार पुलिस अतिरिक्त सुरक्षा बरत रही है। सीओ भाष्कर लाल साह ने कहा कि माहौल बिगाड़ने वालों को किसी भी दशा में बख्सा नहीं जाएगा। पछुवादून में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस के जवान होली में हुड़दंग मचाने वालों पर नजर रखेंगे। इस बार होली के साथ रमजान भी चल रहे हैं। इसलिए पुलिस अतिरिक्त सुरक्षा बरत रही है। संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है। किसी भी आपातकालीन स्थिति या दुर्घटना से निपटने के लिए सभी सरकारी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर सभी अस्पतालों में डाक्टरों की टीम तैनात रहेगी। ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों में भी अलर्ट जारी किया गया है। सभी अस्पतालों में एंबुलेंस सेवा को भी मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए हैं। उप जिला अस्पताल में घायलों के लिए इमरजेंसी और जनरल वार्ड में बेड सुरक्षित किए गए हैं।