राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटड़ी की सुरक्षा दीवार ढही

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बारिश के कारण रिखणीखाल ब्लाक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटड़ी के विद्यालय परिसर से लगी सुरक्षा दीवार का हिस्सा ढह गया है। दीवार से दस मीटर नीचे सटी सिंचाई विभाग की गूल के पचास मीटर तक क्षतिग्रस्त होने से भूधसांव का खतरा बढ़ता जा रहा है। इस कारण विद्यार्थियों और शिक्षकों में भय का माहौल है।
प्रधानाध्यापक विष्णुपाल सिंह नेगी ने बताया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटड़ी रिखणीखाल का सर्वाधिक छात्र संख्या वाला विद्यालय है। वर्तमान में विद्यालय में 46 छात्र अध्ययनरत हैं। यहां से होकर जाने वाले कतेड़ागाड नाले से सटे होने पर अत्यधिक बरसात में बढ़ते जलस्तर से भूधंसाव की सम्भावना बनी रहती है। उन्होंने बताया कि मुख्य प्रवेश द्वार की ओर से बढ़ रहे खतरे को देखते हुए कई बार सम्बन्धित विभागों को सूचित भी किया गया है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। भू धंसाव से खतरे की सूचना आपदा प्रबंधन समिति तथा शिक्षा विभाग को भेज दी गई है, ताकि छात्रों की सुरक्षा उपाय किए जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *