पर्यावरण संरक्षण को यात्रियों को बांटीं सीड बॉल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : लायंस क्लब कोटद्वार डिग्निटी की ओर से पर्यावरण संरक्षण को लेकर कौड़िया चेकपोस्ट पर आने-जाने वाले यात्रियों को एक हजार सीड बॉल बांटी गईं। क्लब के सदस्यों ने बताया कि इन सीड बॉल में नीम, जामुन, इमली के बीज डाले गए।
क्लब के जोन चेयरपर्सन रोहित बत्ता ने बताया कि इस अभियान के माध्यम से क्लब के सदस्यों ने लोगों को पर्यावरण का महत्व बताया और उसके संरक्षण की अपील की। इस मौके पर क्लब के प्रोजेक्ट चेयरमैन प्रशान्त रस्तोगी, क्लब पीआरओ हुकम सिंह नेगी, आशीष अग्रवाल, अवधेश चमोली, अरविन्द बंसल, ब्रिजेश आदि मौजूद रहे।