पहाड़ जाने वाले यात्रियों को बांटी सीड बॉल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : ग्रीन पल्स सोसाइटी, ग्रीन आर्मी देवभूमि उत्तराखंड और सिद्धबली मंदिर समिति के संयुक्त तत्वावधान में आराध्य सीड बॉल वितरण अभियान चलाया गया। अभियान के तहत पर्वतीय क्षेत्रों को वाहनों से जाने वाले यात्रियों को सीड बाल वितरित किए गई।
लैंसडौन विधानसभा विधायक दिलीप सिंह रावत ने अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि सीड बॉल के जरिए सीमित संसाधनों से बहुत बड़े क्षेत्र में पौधरोपण किया जा सकता है। यह जरूरी है कि क्षेत्र की जलवायु के अनुरूप सीड बॉल में बीज रखे जाएं। कहा कि सोसाइटी ने जिस तरह खड़ीक, अर्जुन, अमरूद, बहेड़ा, बेल, लाल चंदन सहित स्थानीय प्रजाति के बीजों का प्रयोग सीड बाल में किया है, वह भविष्य में क्षेत्र के लिए लाभकारी साबित होगा। श्री सिद्धबली मंदिर समिति के अध्यक्ष डा. जेपी ध्यानी ने अभियान की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान समय में पर्यावरण संरक्षण के लिए इस तरह के अभियान बेहद आवश्यक हैं। सोसाइटी अध्यक्ष प्रमोद कुमार बंसल ने कहा कि सोसाइटी क्षेत्र के विद्यालयों में जाकर स्कूली बच्चों को भी सीड बाल वितरित करेगी। इस दौरान मोहन कुकरेती, दिग्विजय सिंह, योगेश जोशी, प्रशांत कुकरेती, ग्रीन आर्मी देवभूमि के अध्यक्ष शिवम नेगी और अर्जुन रावत आदि मौजूद रहे।