खरीफ की फसलों की बीज दर निर्धारित
रुद्रपुर(आरएनएस)। उत्तराखंड सीड्स एवं तराई विकास निगम की खरीफ-2024 में विक्रय के लिए उपलब्ध विभिन्न फसल प्रजातियों के प्रमाणित बीजों की राज्य में फुटकर बिक्री दर निर्धारण के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम व प्रबंध निदेशक उदयराज सिंह की अध्यक्षता में उप समिति की बैठक हुई। इसमें विचार-विमर्श के बाद फसल प्रजातियों के प्रमाणित बीजों की दर का निर्धारण किया गया।बैठक में समिति ने प्रदेश में विक्रय के लिए धान बीज मोटा प्रजाति 4880 रुपये प्रति कुंतल, धान बीज मध्यम महीन प्रजाति 4935 रुपये, धान बीज पीवी 1509 और 6760 रुपये प्रति कुंतल, धान बीज पीवी 1637-7680 रुपये प्रति कुंतल, धान बीज पर्वतीय प्रजातियां 5455 रुपये प्रति कुंतल, उड़द बीज समस्त प्रजातियां 15185 रुपये प्रति कुंतल, सोयाबीन 9972 रुपये प्रति कुंतल, काला भट बीएलएस 65, 10303 रुपये प्रति कुंतल, मूंग बीज 15342 रुपये प्रति कुंतल व गहत बीज समस्त प्रजातियां 29205 रुपये प्रति कुंतल, मडुआ बीज 7585 रुपये प्रति कुंतल व रामदाना बीज समस्त प्रजातियां 20735 प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार मिलेट को बढ़ावा दे रही है, इसलिए पर्वतीय फसलों में मोटा अनाज को बढ़ावा देने के प्रयास किए जा रहे हैं। बैठक में मुख्य प्रबंधक फर्म पंतनगर विश्वविद्यालय ड. जयंत सिंह, षक निदेशक किच्छा अंकुर पपनेजा, षक निदेशक बिलासपुर क्षेत्र हरभजन सिंह, विपणन अधिकारी द्गिंबर प्रसाद, जीसी तिवारी, पीके सिंह आदि मौजूद रहे।