कोटद्वार-पुलिंडा मार्ग पर बनी है हाथियों की धमक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जंगल से सटे आबादी क्षेत्र के साथ ही मार्गों पर हाथियों की धमक थमने का नाम नहीं ले रही। एक दिन पूर्व जहां ग्रास्टनगंज तिराहे तक हाथी पहुंच गया था वहीं, सोमवार को हाथी ने कोटद्वार-पुलिंडा मार्ग पर दोपहिया वाहन चालकों को दौड़ा दिया। हाथी से बचने के लिए युवक स्कूटी व मोटर साइकिल मौके पर छोड़कर भागे। इसी मार्ग पर दो दिन पूर्व भी हाथियों ने सुबह की सैर पर निकले लोगों को दौड़ाया था।
कोटद्वार से पुलिंडा के लिए प्रतिदिन सैकड़ों लोग आवागमन करते हैं। लेकिन, जंगल से सटे इस मार्ग पर इन दिनों हाथी की धमक बढ़ गई है। सोमवार को भी कोटद्वार से करीब दो किलोमीटर आगे मार्ग पर अचानक हाथियों का झुंड़ सड़क में धमक गया। मोड़ पर पहुंचे हाथियों को देख स्कूटी व बाइक सवार युवकों में अफरा-तफरी मच गई। यही नहीं एक स्कूटी व एक मोटर साइकिल सवार तो मौके पर वाहनों को छोड़कर भाग खड़े हुए। करीब आधे घंटे तक हाथी मार्ग पर चहलकदमी करते रहे। जिसके कारण मार्ग के दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम भी लगा हुआ था। हाथियों के वापस जंगल में जाने के बाद यातायात सुचारु हो पाया। वहीं, कोटद्वार-पुलिंडा मार्ग पर एक दिन पूर्व ही हाथियों ने सुबह की सैर पर निकले लोगों को दौड़ाया। इसका एक वीडियो इंटरनेट पर भी वायरल हो रहा है, जिसमें हाथी लोगों के पीछे दौड़ता हुआ भी दिखाई दे रहा है। ऐसे में वन विभाग लोगों को मार्ग पर सैर न करने की भी चेतावनी दे रहा है।