वायुरथ महोत्सव के भव्य आयोजन को मांगा सहयोग
चम्पावत। सुंई और बिशुंग के सहयोग से होने वाले प्रसिद्घ अषाड़ी वायुरथ महोत्सव के आयोजन को लेकर महोत्सव समिति ने डीएम से मुलाकात की। उन्होंने व्यवस्थाओं को भव्य रुप देने के लिए प्रशासन से सहयोग की मांग करते हुए डीएम को ज्ञापन सौंपा। महोत्सव समिति के अध्यक्ष श्याम दत्त चौबे के नेतृत्व में मंदिर समित का शिष्टमंडल डीएम नरेन्द्र सिंह भंडारी से मिला। उन्होंने बताया कि आठ अगस्त से पांच दिवसीय मेले का आयोजन यहां पर हर वर्ष किया जाता है। जिसमें शैक्षिक खेल, रक्तदान शिविर, अंतर जनपदीय वालीबल प्रतियोगिता, मैराथन प्रतियोगिता, इंडोर और आउटडोर खेल के अलाव सांस्तिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है। उन्होंने डीएम से इस बार मेले को भव्य रुप से मनाने के लिए सहयोग मांगा। साथ ही महोत्सव में शिरकत करने की मांग की। यहां महोत्सव समिति के संरक्षक सचिन जोशी, ग्राम प्रधान भुवन चौबे, श्याम दत्त चौबे, गौरव डुंगरिया, हयात सिंह माहरा, सुनील चौबे, बृजेश माहरा, मदन पुजारी, ड़ महेश ढेक, गौरव पांडेय शामिल रहे।