गोदियाल के लिए मांगे वोट
श्रीनगर गढ़वाल : इंडिया गठबंधन के गढ़वाल लोकसभा प्रत्याशी गणेश गोदियाल के समर्थन में आप नेता गणेश भट्ट ने कीर्तिनगर ब्लॉक के रिंगोली, घंडियाल, क्वीली, आच्छरीखुंट, तेगड़, धुरेट, जखंड, मैखण्डी, मालू पानी, कांडीखाल, दुगड्डा, डांगचौरा, मुंडौली में जनसंपर्क कर ग्रामीणों से वोट मांगे। भट्ट ने कहा कि इस बार जनता पलायन, रोजगार, महंगाई के मुद्दों पर वोट करेगी। मौके पर राज्य आंदोलनकारी कमल भंडारी, कुलदीप राणा, रविंद्र बिष्ट, प्रवीन रतूड़ी आदि मौजूद थे। (एजेेंसी)