ऋषिकेश(। दीपावली के मद्देनजर 17 अक्तूबर से ऋषिकेश बाजार में चार पहिया वाहनों की नो-एंट्री होगी। खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ जुटने की संभावना को देखते हुए पुलिस ने यह फैसला लिया है। चार पहिया वाहन सिर्फ मुख्य मार्ग पर ही चलेंगे। स्थानीय लोगों से भी पुलिस ने त्योहारी सीजन में दोपहिया वाहन का ही उपयोग करने की अपील की है। सोमवार को त्रिवेणीघाट रोड स्थित एक होटल में सीओ डॉ. पूर्णिमा गर्ग ने व्यापारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने धनतेरस और दीपावली समेत अन्य त्योहारों को सुरक्षित और सकुशल संपन्न कराने में सहयोग मांगा। उन्होंने बताया कि दीपावली में आग लगने आदि घटनाओं की रोकथाम के लिए अग्निशमन विभाग के वाहन भीड़भाड़ वाले स्थानों पर तैनात रहेंगे। बाजार में पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी लगाई जाएगी। आंतरिक मार्गों पर बाजार में आवागमन प्रभावित न हो, इसके लिए अस्थायी पार्किंग भी चिहि्नत कर ली गई हैं। इन पार्किंग स्थलों की जानकारी भी उन्होंने व्यापारियों को दी। संदिग्धों की धरपकड़ के लिए कोतवाल कैलास चंद्र भट्ट को बैठक में अभियान चलाने के निर्देश दिए। व्यापारियों से भी संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तु दिखने पर तत्काल इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को देने के लिए कहा है। इस दौरान अग्निशमन अधिकारी सुनील दत्त तिवाड़ी, यातयात निरीक्षक प्रदीप कुमार, घाट चौकी प्रभारी विनेश कुमार, एसआई विनय शर्मा, निखिलेश बिष्ट, नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र, महामंत्री प्रतीक कालिया, घाट रोड अध्यक्ष पवन शर्मा, हितेंद्र पंवार, श्रीगंगा सभा के महामंत्री राहुल शर्मा, दीपक तायल, केवल कृष्ण लांबा, प्रदीप गुप्ता, श्रवण जैन, ललित सक्सेना, कपिल गुप्ता आदि मौजूद रहे।
दोपहिया की यहां होगी पार्किंग: चौपहिया वाहन मुख्य तौर पर घाट रोड, मुखर्जी मार्ग, क्षेत्र रोड आदि पर नहीं चलेंगे। दोपहिया वाहनों के लिए पुलिस ने शहर में झंडा चौक स्थित श्रीभरत मंदिर परिसर, पंजाब सिंध क्षेत्र धर्मशाला और घाट रोड पर बड़ा बाजार में अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था भी कर दी है।
चौकीदार और कैमरे रखें ठीक : त्योहार में भीड़भाड़ के चलते आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस ने व्यापारियों से प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी कैमरों को चालू स्थिति में रखने के लिए कहा है। चोरी आदि वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए बाजार क्षेत्र में चौकीदार की व्यवस्था कराने की भी अपील की है। सीओ डॉ. पूर्णिमा गर्ग ने बताया कि पुलिस की रात्रि गश्त को भी बढ़ाया गया है। वाहन से भी पुलिस टीम सायरन के साथ नियमित पेट्रोलिंग करेगी।