सीमांत जनपद में रिकॉर्ड 95 नए कोरोना मामले आए
पिथौरागढ़। सीमांत जनपद में कोरोना का बड़ा बम फटा है। एक साथ रिकॉर्ड 95 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। इनमें 15 लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। इसके अलावा सीडीओ कार्यालय में भी आठ कर्मियों में कोरोना होने की पुष्टि हुई है। जनपद के अन्य हिस्सों में भी कोरोना मामले सामने आए हैं। एक साथ बढ़ी संख्या में मामले़ सामने आने के बाद प्रशासन के साथ ही लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। सीएमओ डॉ. एचसी पंत ने बताया कि बीते रोज हल्द्वानी से आई आरटीपीसीआर और एंटीजन टेस्ट में 95 लोगों में कोरोना होने की पुष्टि हुई है। संक्रमितों में जिला मुख्यालय, गंगोलीहाट, डीडीहाट सहित अन्य क्षेत्रों के लोग शामिल हैं। इसके अलावा बीते दिनों विकास भवन कर्मियों के लिए गए सैंपलों में आठ लोगों में कोरोना होने की पुष्टि हुई है। कर्मियों के संक्रमित मिलने के बाद अन्य विभागीय कर्मियों पर भी कोरोना का संकट मंडरा रहा है। इसके अलावा बीते दिनों में विभिन्न कार्यो के लिए विकास भवन स्थित सरकारी विभागों में पहुंचे लोगों में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। इसके अलावा एक ही परिवार के 15 सदस्यों में भी कोरोना होने की पुष्टि हुई है। संक्रमित लोगों को आइसोलेट किया जा रहा है। इसके अलावा उनके संपर्क में आए अन्य लोगों को भी प्रशासन खोजबीन कर आइसोलेट कर रहा है।