सीमाओ ने किया छात्रों को एल्बेंडाजौल दवा खिलवाकर राष्ट्रीय मि मुक्ति दिवस का शुभारंभ
चमोली। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ड़राजीव शर्मा ने उमा देवी विद्या मंदिर कर्णप्रयाग में छात्र छात्राओं को मि नाशक दवा एल्बेंडाजौल खिलवाकर राष्ट्रीय मि मुक्ति दिवस (एनडीडी) का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने मि नियंत्रण के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी। बताया कि शरीर में मि होने से बच्चों की शारीरिक व बौद्घिक विकास में रूकावट आती है। इस समस्या के समाधान के लिए मि मुक्ति कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने सभी शिक्षकों और अभिभावकों को 1-19 आयु वर्ग के सभी बच्चों को मि नाशक दवा खिलवाने में सहयोग करने की बात कही। राष्ट्रीय मि मुक्ति दिवस पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्कूलों व आंगनबाडी केन्द्रों में मि नाशक दवा खिलाने के साथ ही मि उन्मूलन के बारे में जानकारी दी गई। जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं संचार प्रबंधक उदय सिंह रावत ने सभी छात्र छात्राओं को मि नियंत्रण के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में 109419 बच्चों को मि नाशक दवा खिलाने का लक्ष्य है। इस दिवस पर दवा लेने से जो बच्चे टूट जाएंगे, उन्हें 17 अक्टूबर को मपअप दिवस पर दवा खिलायी जाएगी। इस दौरान जिला एनसीडी सेल से आलोक परमार एवं जिला तम्बाकू प्रकोष्ठ से प्रवीण बहुगुणा भी मौजूद रहे।