शीतलामाता मंदिर से हथरंगिया तक मालवाहक वाहनों पर सुबह 9 से शाम 6 बजे तक रोक
चम्पावत। पुलिस ने नगर के शीतलामाता मंदिर से हथरंगिया तक सुबह 9 बजे से सायं 6बजे तक माल वाहक वाहनों के आवाजाही पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी है। इस संबंध में पुलिस ने आदेश जारी कर दिए हैं। प्रभारी थानाध्यक्ष देवेंद्र मेहता ने बताया कि सड़क सुरक्षा, यातायात व्यवस्था को देखते हुए सभी ट्रांसपोर्टरों, बड़े वाहन स्वामियों को नोटिस तामील कर सुबह नौ से छह बजे तक लोडिंग, अनलोडिंग अथवा किसी अन्य कार्य के लिए शीतलामाता मंदिर से हथरंगिया तक किसी भी दशा में न लाने के निर्देश जारी किए हैं। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। मालूम हो कि मंगलवार दिन के वक्त एक सरिया से लगा एक ट्रक का एसडीएम कोर्ट तिराहे के पास ब्रेक फेल होने से वह बैक आ गया था। जिसकी चपेट में आने से कार, बाइक और मकान को काफी नुकसान पहुंचा था।